CG Weather Update:छत्तीसगढ़ में आज बादल छाए रहने की संभावना है। इतना ही नहीं 30 नवंबर (शनिवार) से 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है

 CG Weather Update :रायपुर.छत्तीसगढ़ में आज 30 November 2024 का मौसम: छत्तीसगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 16.81 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 21.54 सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़  में मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेदा। बंगाल के खड़ी में बने चक्रवात का असर दिएखगा, जिससे प्रदेश में बस्तर संभाग में बारिश के आसार हैं। वहीं, रायपुर समेत अन्य संभाग में बादल छाए रहेंगे। बादल छाने से प्रदेश में ठंड कम होगी। न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि, प्रदेश में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।