Raigarh Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कापू थाना क्षेत्र के धरमजयगढ़-कापू मार्ग पर स्थित चाल्हा मोड़ के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही कापू पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार कार पहले एक बाइक को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ी, फिर सड़क पर पैदल चल रही ग्रामीण महिला ललिता मिंज (35 वर्ष) को भी रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवारों की पहचान अमित किंडो और फकीर चंद के रूप में हुई है। दोनों युवक सारंगढ़ क्षेत्र के रहने वाले थे और सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। घटना के वक्त वे किसी काम के सिलसिले में कापू की ओर जा रहे थे।
 
					
