CG news:नक्सलियों के शहीद सप्ताह आयोजन को दंतेवाड़ा डीआरजी बस्तर फाइटर के जवानों ने किया  नाकामडीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सल स्मारक।

Toran Kumar reporter

हर साल 28 जुलाई से 03 अगस्त तक नक्सली मनाते है मारे गये नक्सली साथियों की याद में नक्सल शहीद स्मृति सप्ताह

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में थाना बारसूर क्षेत्र के ग्राम कोसलनार मंगनार में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना व कोसलनार क्षेत्र में शहीद सप्ताह पर आयोजन किए जाने की आसूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर्स नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान चलाया गया।

महाराष्ट्र के थाना गड़चिरोली अंतर्गत पूर्व में मारे गये माओवादी कंपनी कमांडर सतीश के याद में बनाया गया स्मारक एवम नक्सलियों के द्वारा कोसलनार में शहीद सप्ताह पर आयोजन किया जाना था

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. (भापुसे), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भापुसे) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकासकठेरिया सर जी के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भापुसे),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) नक्सल आप्स अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री राम कुमार बर्मन (रापुसे) के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 28.07.2024 को दंतेवाड़ा के थाना बारसूर क्षेत्र के ग्राम कोसलनार मंगनार और कुवेम के आसपास डीवीसीएम मुरली व हेमलालके साथ 20 से 25 नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना व ग्राम कोसलनार में शहीद सप्ताह पर आयोजन करने की आसूचना पर दंतेवाड़ा से नक्सल गस्त सर्च अभियान हेतु डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स के जवान रवाना हुए थे। गश्त सर्चिंग के दौरान फोर्स को कोसलनार ग्राम के उत्तर दिशा में टेंट व नक्सल स्मारक दिखाई दिया जिसे माओवादियों द्वारा पूर्व में मारे गये माओवादी सतीश के याद में बनाया गया था एवम उसके चारों ओर आयोजन के लिए तयारी की गई थी जवानों द्वारा आसपास सघन सर्च किया व नक्सल स्मारक को ध्वस्त किया गया और सर्च करते हुऐ डीआरजी बस्तरफाइटर की टीम वापस हुई ।

Leave a Reply