Shakir Khan reporter
अंधे कत्ल की एक और गुत्थी को जशपुर पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाया,
मामला चौकी मनोरा क्षेत्र के ग्राम काटाबेल का,
शव को ठिकाने लगाने आरोपियों ने मृतक के गले व कमर में पत्थर बांधकर फेंका था तालाब में,
मृतक की पहचान चूड़रु उर्फ अनमोल पिता चैतराम उम्र 21 वर्ष निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा रूप में हुई,
मामले में चौकी मनोरा पुलिस द्वारा तीन आरोपियों लिया है हिरासत में,
हत्या में प्रयुक्त गमछे से पुलिस पहुंची हत्यारों तक,
मानोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर आरोपियों ने कबूला अपराध।
आरोपी :-
कलिंदर उम्र 24 वर्ष,
महिंदर उम्र 23 वर्ष
धरमू उम्र 24 वर्ष।
You must be logged in to post a comment.