Toran Kumar reporter
छत्तीसगढ़:जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्रीमती निमिषा पांडेय एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन मुखबीर की सुचना पर 90 किलो 05 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक पीकप वाहन को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा जप्त करने में सफलता हासिल हुई है। अज्ञात आरोपी द्वारा सोहेला ओडिसा मार्ग से छत्तीसगढ होते अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन किया जा रहा था।
जरिये मुखबीर सुचना मिला कि एक सफेद रंग के बोलेरो पिकप एफ.बी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 2955 में सवार व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सोहेला उडीसा से बरमकेला की ओर जाने वाला है। कि सूचना पर मुखबीर हमराह स्टाफ गवाह एवं तौलकर्ता को साथ लेकर एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही करने मय शासकीय वाहन टाटा सुमो सी.जी.-03-4901 के रवाना होकर ग्राम लेन्धरजोरी, सोहेला बरमकेला मेन रोड के पास पंहुंचकर घेराबंदी किया जो कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक सफेद रंग के बोलेरो पिकप एफ.बी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 2955 में सवार चालक सोहेला उडिसा की ओर से आया जिसे ग्राम लेन्धरजोरी, सोहेला बरमकेला मेन रोड के पास घेराबंदी कर रोकने का पूर्ण प्रयास किया गया जो बोलेरो पिकप एफबी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 2955 का चालक वाहन को तेजी एवं बल पूर्वक अपनी गाड़ी को भगाते हुये ग्राम लेन्धरजोरी कोसाबाडी के बीच कच्ची रास्ता जंगल में वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग गया जो संदेही वाहन को पकडे जाने के संबंध में पंचनामा तैयार किया बाद पंचनामा तैयार कर संदेही वाहन के सुरक्षार्थ हेतू आवश्यक बल तैनात किया बाद जंगल में घुसकर मौके से भागे आरोपी का पतासाजी किया कोई पता नहीं चला जो मौके पर फरारी पचनामा तैयार किया गया बाद पकडे गये बोलेरो पिकप एफ.बी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 2955 का गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया। बोलेरो पिकप एफबी वाहन की ट्राली में बने गुप्त चेम्बर में रखा हुआ 87 पैकेट एवं एक लाल रंग के बैग के अंदर रखा 02 बड़ा पैकेट तथा 03 छोटा पैकेट फुल 05 पैकेट जुमला 92 पैकेट संदिग्ध गांजा जैसा मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला वाहन के सीट पीछे कुछ कागजात जिसमें मोबाईल नम्बर तथा नाम लिखा हुआ है मिला। उक्त संदिग्ध गाजा जैसा मादक पदार्थ को गवाहों के समक्ष बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। जो मौके से बरामद कुल 92 पैकेट मादक पदार्थ गांजा को तौलकर्ता गोकुल सागर से गवाहों के समक्ष तौल कराया गया जो तौल करने पर 89 पैकेट प्रत्येक पैकेट 01 किलोग्राम तथा 03 पैकेट जो प्रत्येक पैकेट में 335 ग्राम जुमला 92 पैकेट में कुल 90 किलो 05 ग्राम खाकी रंग के टेप झिल्ली समेत कीमती करीबन 1800000रू (अठारह लाख रू.) का होना पाया गया। सफेद रंग बोलेरो पिकप एफ.बी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 2955 के चालक का कृत्य अपराध सदर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त गांजा एवं घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग बोलेरो पिकप एफ.बी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 2955 तथा वाहन अंदर पाया गया नाम नम्बर लिखा कागज को एनडीपीएस एक्ट के तहत गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर बोलेरो पिकप एफ.बी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 2955 के चालक के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली मे अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपी के गिरफ्तारी का भरसक प्रयास किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर ईण्ड टु ईण्ड कार्यवाही की जायेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना डोंगरीपाली के सउनि छोटेलाल सिदार, प्र.आर. बुधराम बंजारे, आरक्षक पवन बंजारे, आरक्षक सुदर्शन राणा व समस्त थाना स्टाफ डोंगरीपाली का विशेष योगदान रहा।