Toran Kumar reporter
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने बीजापुर IED विस्फोट में शहीद हुए DRG जवानों श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम साय ने जवानों के परिजनों से भी मुलाकात की। बीजापुर से जॉइंट पार्टी ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में DRG के 8 जवान समेत एक ड्राइवर शहीद हुए थे।
बीजापुर जिले के कुटरू से बेदरे के बीच अंबोली नाला पर बने पुल को ब्लास्ट से नक्सलियों ने उड़ाया था। ब्लास्ट की चपेट में वाहन आ गया था। इस नक्सल ब्लास्ट में वाहन में सवार 8 डीआरजी जवान और 1 ड्राइवर समेत 9 लोगों के शहीद होने की प्राथमिक जानकारी मिली थी। सभी जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के थे।