छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाली दीपिका जोगी 8 महीने से ओमान की राजधानी मस्कट में बंधक बनी हुई थी। उनकी मदद के लिए राज्य सरकार ने जरूरी कदम उठाया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों से बात करके अरब के दूतावास से मुक्त करवाया है। इसके बाद दीपिका को फोन लगाकर हाल-चाल भी पूछा, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो बताना, हम जल्द से जल्द आपको वापस लाने की व्यवस्था कर रहे हैं।
मस्कट में बंधक बना कर रखी गई छत्तीसगढ़ की बहन जोगी दीपिका को तत्परता दिखाते हुए मुक्त करवाया।
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) February 7, 2024
फोन पर महिला से जाना हाल-चाल, दूतावास अधिकारियों को उनकी सुरक्षा की दिए निर्देश।@PMOIndia @narendramodi@AmitShah @vishnudsai @OmMathur_bjp@NitinNabin @shivprakashbjp @BJP4CGState
गृहमंत्री ने ट्वीट कर क्या लिखा
गृह मंत्री विजय शर्मा ने ट्वीटर पर लिखा कि, मस्कट में बंधक बना कर रखी गई छत्तीसगढ़ की बहन दीपिका जोगी को मुक्त करवाया गया है और फोन पर महिला से हाल-चाल भी पूछा है। इसके साथ ही उन्होंने दूतावास अधिकारियों को उनकी सुरक्षा के लिए निर्देश दे दिए हैं।