● CG NEWS:थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा कर्जा एक्ट के तहत कार्रवाई कर 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● उधारी की रकम लौटाने के नाम पर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी पति-पत्नी को किया गया गिरफ्तार
● आरोपियों द्वारा ब्याज के नाम पर मारपीट करने की धमकी देते हुए, प्रार्थी से अतिरिक्त राशि किया गया वसूल
● उधारी रकम की एवज में आरोपियों द्वारा लिया गया खाली चेक, जिसमें अतिरिक्त रकम भरकर आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी भी किया गया
● प्रार्थी द्वारा लिया गया था रकम उधार, जिसकी एवज में आरोपियों द्वारा ब्याज आदि के नाम पर प्रार्थी को किया जा रहा था लगातार परेशान
आरोपियों के नाम
- हेमलाल सिन्हा उम्र 48 वर्ष निवासी सी-4 राधा विहार कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
- पिंकी सिन्हा उम्र 42 वर्ष निवासी सी-4 राधा विहार कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली