रायपुर : School Holiday in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में 2024-25 शिक्षा सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां होगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचानालय के बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग ने भी अवकाश की घोषणा कर दी है।
स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इस साल दशहरा की छुट्टी 6 दिन की होगी। 7 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद 13 अक्टूबर को रविवार है, वहीं इसके पहले 6 अक्टूबर को भी रविवार है। इस प्रकार दशहरा में कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
उसके बाद अक्टूबर के अंतिम में दीपावली की लंबी छुट्टी होगी। ये छुट्टी 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होगी। इस समय भी आगे और पीछे रविवार पड़ रहे हैं, इस बार भी कुल मिलाकर 8 दिन की छुट्टी होगी।
शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश भी घोषित
इसके साथ ही आदेश में विंटर और समर सीजन की छुट्टियां भी घोषित की गई है। 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां होंगी। इस समय भी 22 दिसंबर को रविवार है और 29 दिसंबर को भी रविवार है जाहिर है कि फिर से पूरे 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
वहीं 46 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी अभी से घोषित कर दिया गया है। ये अवकाश 1 मई से 15 जून 2025 तक रहेगा। इन छुट्टियों में मौसम की स्थिति को देखते हुए बदलाव भी किए जा सकते हैं।