CG NEWS:ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस:थाना लोदाम क्षेत्र में पुलिस ने संदेह के आधार पर ASHOK Leyland के दो ट्रक
➡️ UP 78-0511
➡️ UP 78-KT 7986
को रोककर जांच की।
तलाशी में दोनों ट्रकों से 100-100 बोरी (कुल 200 बोरी) अवैध गुटखा बरामद।
जांच में बिल्टी नंबर व वाहन नंबर में अंतर मिलने पर पुलिस ने गुटखा को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत ज़प्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है।
जशपुर पुलिस — अवैध तस्करी पर ज़ीरो टॉलरेंस।

