Toran Kumar reporter

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पिथौरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ओडिशा से महाराष्ट्र जा रही स्विफ्ट और स्कार्पियो से 152 किलो गांजा बरामद किया है। गांजे की कीमत लगभग 28.80 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी में स्कार्पियो (MH 04 MF 4564) और स्विफ्ट कार (MF 01 DB 1463) को रोका गया। दोनों वाहनों की तलाशी में पीछे की सीट और डिग्गी से 76 पैकेट गांजा मिला। प्रत्येक पैकेट में 2 किलो गांजा था।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में गणेश बालू पवार (38), लक्ष्मण भीमराव चौहान (34), गणेशराजा राम सालुखे (33) और राहुल रोहिदास (27) शामिल हैं। सभी आरोपी महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं।
पुलिस ने गांजे के अलावा 50 हजार रुपये नकद, 4 मोबाइल फोन और दोनों वाहन भी जब्त कर लिए हैं। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है।