CG.NEWS:कांसाबेल पुलिस ने 18 किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार,

Toran Kumar reporter

जशपुर जिले के कांसाबेल पुलिस ने 18 किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। नशे की खेप की तस्करी के आरोप में पकड़ में आए, दोनो आरोपी बिहार और पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और ओडिशा से सूटकेस में भरकर बस में सवार होकर जशपुर जिले के रास्ते से होकर गांजा की तस्करी कर रहे थे।

तस्कर बस में छुपाकर ले जा रहे थे अवैध मादक पदार्थ गांजा,

जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की बाजार में कीमत 03 लाख रु से अधिक,

मामला थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत,

आरोपियों के विरुद्ध थाना कांसाबेल में 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,

नाम आरोपी:-1. पृथ्वी कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी गोरखपुर संडा, जिला लखीसराम (बिहार),

2अंशु कुमार उम्र 19वर्ष, निवासी मेंहदी बगान, जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल)।