CG.NEWS:जशपुर पुलिस-ऑपरेशन मुस्कान- गुम नाबालिक गूंगी बच्ची को पुलिस ने मिलवाया उनके परिजनों से,

Chhattisgarh.जशपुर पुलिस:ऑपरेशन मुस्कान- गुम नाबालिक गूंगी बच्ची को पुलिस ने मिलवाया उनके परिजनों से,

बस में चढ़कर पहुंच गई थी सन्ना, शमीम बस के परिचालक हाफिज खान ने दिया मानवता का परिचय,

गूंगी बच्ची को कहीं अन्यत्र न, उतारकर, सकुशल सौंपा था सन्ना पुलिस को,

पुलिस गूंगी बच्ची के परिजनों को ढूंढने,कर रही थी लगातार प्रयास, अंततः जशपुर क्षेत्र के एक ग्राम से  गुम गूंगी बच्ची के परिजनों को ढूंढ, सकुशल किया सुपुर्द।