kanker police:कांकेर पुलिस, ड्रग इंस्पेक्टर एवं नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल दुकानों का निरीक्षण
शहर में अवैध ड्रग्स एवं प्रतिबंधित सिरप की रोकथाम हेतु सतत प्रयास*
पुलिस अधीक्षक महोदय निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर आकाश श्रीमाल (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में, कांकेर पुलिस द्वारा शहर में अवैध ड्रग्स एवं प्रतिबंधित सिरप की रोकथाम हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
असामाजिक तत्वों एवं अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार पेट्रोलिंग एवं वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ड्रग इंस्पेक्टर श्री सुनील नाग, नायब तहसीलदार श्रीमती चंदा नाग, थाना कांकेर के उपनिरीक्षक श्री सुरेंद्र मानिकपुरी एवं अन्य कोतवाली स्टाफ द्वारा कांकेर शहर स्थित मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्रीराम मेडिकल स्टोर, विनायक मेडिकल स्टोर, गीता मेडिकल स्टोर, चौहान मेडिकल स्टोर सहित अन्य मेडिकल दुकानों में अवैध ड्रग्स के संधारण एवं बिक्री के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।
मेडिकल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना डॉक्टर के वैध पर्चे के किसी भी व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाएं अथवा सिरप प्रदान न करें। भविष्य में मेडिकल दुकानों की नियमित एवं औचक जांच जारी रहेगी तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Chhattisgarh Police

