Toran Kumar reporter
कोण्डागांव: छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के मिरमिंडा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत ने सनसनी मचा दी है। महज़ ढाई महीने पहले सात फेरे लेने वाली रुचिता नायक जो अब रुचिता चौहान के नाम से जानी जाती थीं अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 18 सितंबर की रात जहर सेवन के बाद उनकी मौत हो गई।
मौत की घटना के पीछे जो आरोप सामने आए हैं, उसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। मृतिका के मायके पक्ष का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश है। मृतिका के भाई राहुल भारतद्वाज ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले अपनी बहन ने फोन पर अपने पति राधेश्याम चौहान की प्रताड़ना और उसके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का जिक्र किया था। उस बातचीत का वॉइस रिकॉर्ड उनके पास मौजूद है।
मृतिका की बहन रेणुका नायक और चाचा वीर कुमार नायक ने भी आरोप लगाया है कि दहेज की मांग और अवैध संबंधों के कारण रुचिता को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। उनका कहना है कि ससुराल वालों ने ही उसे जहर देकर जान से मार डाला। घटना की रात रुचिता को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल कोण्डागांव रेफर कर दिया गया जहां देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतिका का मायका दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के कसोली गांव में है। मायके पक्ष ने कोण्डागांव सिटी कोतवाली पहुंचकर पति और ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। दंतेवाड़ा के सामाजिक जिलाध्यक्ष नंदलाल राठौर ने भी इस मामले को बड़ा सामाजिक अपराध बताते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की अपील की है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अब जांच ही यह तय करेगी कि यह आत्महत्या थी या फिर हत्या की सोची-समझी साजिश।