CG NEWS-बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में हथियार सहित 02 माओवादी का शव बरामद।

CG NEWS:जिला बीजापुर के थाना बासागुड़ा के गगनपल्ली-मुरकीपार के जंगल पहाडों में डीआरजी बीजापुर एवं माओवादियों के बीच प्रातः 05 बजे से रूक-रूक कर फायरिंग हुई ।

बीजापुर जिले के थाना बासागुड़ा के गगनपल्ली-मुरकीपार के जंगल में 10-15 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर डीआरजी बीजापुर ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान 03/01/2025 के सुबह 05.00 बजे से DRG बीजापुर और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई । अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 02 माओवादी का शव,SLR रायफल, 12 बोर देशी कट्टा सहित विस्फोटक सामग्री एवं माओवादी सामग्री मौके से बरामद हुई है –