बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोरन चौक पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अंजनी गांव के संतोष पटेल और उनके ससुर गिरजा शंकर पटेल के रूप में हुई है।
हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शरीर के कई अंग सड़क किनारे बिखरे पड़े। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है और लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने हादसे का सीसीटीवी फुटेज या कोई जानकारी हो तो पुलिस को उपलब्ध कराएं।
यह हादसा इलाके में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को सचेत करने वाला एक गंभीर चेतावनी संकेत है।