जशपुर पुलिस ने लूट का किया खुलासा, 02 लुटेरे गिरफ्तार
➡️ थाना बगीचा क्षेत्र के झगरपुर–तितली पहरी रोड पर हुई लूट का खुलासा
➡️ आरोपियों ने स्विफ्ट कार अड़ा कर मोटर साइकिल व मोबाइल लूटा था
➡️ कार के कलर से पुलिस पहुंची लुटेरों तक
➡️ आरोपियों पर BNS की धारा 126(2), 140(2), 309, 3(5) के तहत अपराध दर्ज
➡️ लूट की मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व प्रयुक्त स्विफ्ट कार जप्त
👮♂️ गिरफ्तार आरोपी:
1️⃣ कैलाश यादव उर्फ कृष्णा यादव (25 वर्ष) – निवासी झगरपुर
2️⃣ पहलू राम (32 वर्ष) – निवासी रायकेरा
📢 एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।