CG:जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से,

ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से,

एक तस्कर को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, गिरफ्तार कर भेजा जेल,

मामला चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम ओरकेला का,

आरोपियों के विरुद्ध चौकी सोनक्यारी में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध,

गिरफ्तार तस्कर का नाम:- जेरोम एक्का उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम कोटया, जोकबहला, थाना नारायणपुर जिला जशपुर (छ.ग.)।

मामले में जुड़े अन्य तस्करों को भी पुलिस ने कर लिया है चिन्हित, की जा रही है पता साजी, शीघ्र की जावेगी गिरफ्तारी,

ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक जशपुर पुलिस 1200 से अधिक गौ वंशों को करा चुकी है तस्करों के चंगुल से मुक्त 131 तस्करों को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल।