CG Durg crime:अन्तर जिला चैन स्नैचर गिरफ्तार।करीब 45 ग्राम सोने के चैन व लॉकेट कीमती 6 लाख बरामद04 आरोपी एवं 01 विधि से संघर्षरत गिरफ्तार

दुर्ग ।  दिनांक 05.11.2025 को सडक 09 सेक्टर 01, 19.11.2025 को सडक 12, सेक्टर 10, 19. 11.2025 को ही सेक्टर 10 सडक 23 एवं दिनांक 08.10.2025 को प्रियदर्शनीय परिसर में *प्रातः मॉर्निंग वॉक में निकले महिलाओं की बाईक एवं मैस्ट्रो सवार द्वारा चैन स्नैचिंग की गई थी।

 घटना की गंभीरता से लेते हुए मॉर्निंग पेट्रोलिंग, नाका बंदी, फिक्स पांईट ड्यूटी एवं सिविल कपडों पेट्रोलिंग कराई जा रही थी । आरोपियों की पतासाजी हेतु सीसी टीव्ही फूटेज खंगाले गए । संदेह के आधार पर बीएसयूपी कॉलोनी कैपिट सिटी फेस 02 सड्डू रायपुर निवासी 1. पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर 2. अब्दुल मुकीम, 3. ज्वाला बैरागी को मेस्ट्रो सीजी 07 बीजे 5389 हीरो एच एफ डिलक्स सीजी 04 पी वाय 6315, सीजी 04 एम एस 1273 को पकड़कर पूछताछ की गई ।

आरोपी ज्वाला बैरागी ने बताया कि यह मुलतः बैरागी मुहल्ला भिलाई पावर हाउस का निवासी है। अपनी बहन के घर बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू रायपुर आता जाता है, अपने साथी अब्दुल मुकीम, पुरूषोत्तम सिंह ठाकुर व अन्य विधि से संघर्षरत अल्प व्यस्क के साथ बाईक बदल बदल कर सुबह भिलाई में घुमता है मौका पा कर चैन स्नैचिंग करता है। अब तक इसने *भिलाई टाउनशीप, कुम्हारी, सुपेला, भिलाई, तथा फाफाडीह, गंज रायपुर में चैन स्नैचिंग की वारदात किया है। सोने की चैन व लॉकेट खरीदने वाले किरण ज्वेलर्स मछली मार्केट के पीछे पावर हाउस भिलाई के संचालक राम कृष्ण निवासी नंदिनी रोड भिलाई एवं आरोपी 1. पुरुषोत्तम सिंह 2. अब्दुल मुकीम 3. ज्वाला बैरागी व एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार* किया गया है।

जप्त सामान- *घटना में प्रयुक्त दो बाईक एचएचडिलक्स तथा हिरो मैस्ट्रो और लूटी गई चैन 03 नग, 10 नग लॉकेट, व सोने की पत्ती कीमती 6 लाख रू. बरामद किया गया है* ।

गिरफ्तार आरोपी

1. पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर उम्र 21 वर्ष, सा. कैपिटल सिटी रायपुर

2. अब्दुल मुकीम उम्र 18 वर्ष, सा. कैपिटल सिटी रायपुर

3. ज्वाला बैरागी उम्र 35 वर्ष सा. बैरागी मोहल्ला, छावनी भिलाई

4. राम कृष्ण निवासी नंदिनी रोड भिलाई

 *प्रकरण का खुलासा*

01 थाना भिलाई भटठी अप.क. 155/2025 धारा 304 (2) बीएनएस

02. थाना भिलाई भटठी अप.क. 164/2025 धारा 304 (2) बीएनएस

03. थाना भिलाई नगर अप.क. 644/2025 धारा 304 (2) बीएनएस

04. थाना सुपेला अप.क. 1202/2025 धारा 304 (2) बीएनएस

05. थाना कुम्हारी अप.क. 216/2025 धारा 304(2) बीएनएस