CG:धमतरी पुलिस-शराब के नशे में तेज रफ्तार थार से सदर बाजार धमतरी में मचाई दहशत- युवक तत्काल गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के धमतरी में शनिवार-रविवार की रात एक शराबी युवक ने बिना नंबर की थार से सदर बाजार में दहशत फैला दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपी की पहचान आमातालाब, गौरा चौक निवासी दानिश खान (21) के रूप में हुई है। दानिश ने नशे की हालत में भीड़भाड़ वाले सदर बाजार में थार को तेज गति से और लापरवाही से चलाया। इससे लोगों की जान खतरे में पड़ गई।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर थार को जब्त कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के साथ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

धमतरी पुलिस ने कहा कि वह आम लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। शराब पीकर वाहन चलाने और तेज रफ्तार जैसे खतरनाक कृत्यों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।