CG crime:जशपुर पुलिस को अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के 02 सदस्यों को पकड़ने में मिली सफलता,

Shake Irfan reporter

जशपुर पुलिस रात्रि गश्त के दौरान पुलिस पार्टी को देखकर भाग गये थे, जशपुर पुलिस टीम ने उच्च व्यवसायिक दक्षता से उन्हें चंद दिनों में किया गिरफ्तार,

पकड़े गये दोनों आरोपी ओड़िसा के,

गिरफ्तार हुये दोनों आरोपियों ने पूर्व में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जशपुर जिले में लगभग आधा दर्जन चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं,

चोरी किये हुये स्टेपनी को राह चलते वाहन चालकों को पैसों की तंगी बताकर कम कीमत पर बेच देते थे,

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार, जैक, गैस कटर, चक्का पाना एवं चोरी किया हुआ टायर मय स्टेपनी के जप्त,

आरोपियों के विरूद्ध थाना कांसाबेल में धारा 106(1) बी.एन.एस.एस. के तहत् कार्यवाही की जा रही है,

प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी जारी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-

  1. मो. कमरूद्दीन हुसैन पिता समरूद्दीन हुसैन उम्र 28 साल।
  2. मो. करीम हुसैन पिता किताबुल हुसैन उम्र 26 साल दोनों निवासी ग्राम कांटाबहाल चैकी बनडेगा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा)।

जप्ती:- स्वीफ्ट कार, 03 नग स्टेपनी टायर, मोबाईल, ड्राईविंग लायसेंस, पाना, जैक, गैस कटर।