CG.crime:जशपुर पुलिस ने 24 के घंटे के अंदर सुलझाई महिला सरपंच के अंधे कत्ल की गुत्थी, आरोपी को किया गिरफ्तार,

CG crime:जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा की नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मंगलवार को अपने घर के आंगन में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। एक चुने हुए जनप्रतिनिधि की चुनाव के बाद इस प्रकार से दिन दहाड़े हुए सनसनीखेज हत्याकांड से कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन जशपुर पुलिस ने हत्याकांड के 24 के घंटे के अंदर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए महिला सरपंच के कत्ल के आरोप में मृतिका के जेठ को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

जशपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि, अंधविश्वास एवं दो भाईयों में आर्थिक असमानता को लेकर घरेलू ईष्या और मृतिका के द्वारा समय-समय पर उपहास उड़ाने पर आरोपी जेठ ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया, और आरोपी को इसको लेकर कोई पछतावा नहीं है।

मृतिका की पत्नी और बच्चे लगातार बीमार रहते थे, व्यापार में भी सफल नहीं होने और अपने परिवार की परेशानी से वह काफी दिनों से परेशान था। उसे इस बात का अंधविश्वास था कि उसकी परेशानियों और परिवार की ला-इलाज बीमारी के पीछे उसके छोटे भाई की पत्नी के द्वारा जादू-टोना करना है।

थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम डोंगादरहा का मामला,

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का कुल्हाड़ी जप्त,

आरोपी के विरुद्ध थाना तुमला चौकी कोल्हेनझरिया में बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध।

नाम आरोपी – पुस्तम सिंह सिदार उम्र 42 साल निवासी डोंगादरहा चौकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला जिला जशपुर (छ.ग.)।
नाम मृतिका- श्रीमती प्रभावती बाई उम्र 38 साल निवासी डोंगादरहा चौकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला जिला जशपुर (छ.ग)।