Toran Kumar reporter
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। बाइक सवार दो युवक एक कॉलेज छात्र को कार से निकालकर पीट रहे। छात्र के सिर में ईंट भी बदमाशों ने मारी। छात्र लहूलुहान हो गया। बदमाशों के द्वारा कई बार ईंट फेंकी गई जिसमें छात्र बाल–बाल बचा। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा में कल देर रात साढ़े ग्यारह बजे यह मामला घटित हुआ। 19 वर्षीय छात्र तरनजीत सिंह नोत्रा एसबीटी कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। कल रात साढ़े ग्यारह बजे छात्र अपनी कार क्रमांक CG 10 bj 1707 में शादी से वापस लौटा। वह अपने मामा बल्लू सिंह एवं गुरदीप सिंह नागरा को घर में छोड़ वापस हेमू नगर शादी में जाने के लिए कार मोड रहा था। उसी समय मन्नू चौक वाली रोड से मोटर साइकिल में सवार दो अज्ञात लोग अपने बाइक में तेजी से आए, जिनको देख कर छात्र ने अपनी कार रोक दी। बाइक की टक्कर कार से होते होते बची। बावजूद इसके दोनों बाइक चालकों ने अश्लील गाली–गलौच करते हुए छात्र को कार से बाहर निकाल कर मारपीट की। नीचे देखें वीडियो…