CG crime:जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई महिला की अश्लील फोटो वायरल करना आरोपी को पड़ा भारी — उड़ीसा से दबोचा गया आरोपी

जशपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी अब गिरफ्तार!

घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था, पुलिस कर रही थी लगातार खोजबीन
फ़रसाबहार थाना क्षेत्र का मामला
घर निर्माण के दौरान महिला से हुआ था आरोपी का परिचय
फोन पर बातचीत के दौरान प्यार का झांसा देकर खींच ली थीं अश्लील तस्वीरें
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद हुआ फरार

📌 आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 79 एवं आईटी एक्ट की धारा 67(A) के तहत अपराध दर्ज

👮 गिरफ्तार आरोपी:
सोलेमान शेख (28 वर्ष)
निवासी— ग्राम खरीदपुर, थाना सती, जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल)

जशपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी अब गिरफ्तार!

🗣️ एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि – महिला की अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने उड़ीसा से हिरासत में लेकर जशपुर लाया है, जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा, ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।”