रायपुर: CG Corona Update कोरोना और इसके नए वैरिएंट के कारण एक बार फिर सतर्कता बरतने और कोविड संबंधी सुरक्षा उपायों को अपनाना जरूरी हो गया है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है और इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है। यहां लगातार अलग अलग जिलों से कई नए संक्रमितों की पहचान हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति बताई
जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में सोमवार को 3534 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 15 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। हालंकि राहत की बात ये है कि कल कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। कल मिले 15 मरीजों के बाद प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 86 हो गई है।
15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@ChhattisgarhCMO @ShyamBihariBjp pic.twitter.com/JC8cO8b5tB
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 1, 2024
प्रदेश में 1 जनवरी को जिला दुर्ग से 9, रायपुर से 4 मानपुर-मोहला-चौकी से 1 एवं कांकेर से 01-01 कोरोनी संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।