CG breaking:भिलाई के DPS स्कूल में बवाल, स्टूडेंट से गलत हरकत करने का आरोप, मैनेजमेंट के खिलाफ फूटा पेरेंट्स का गुस्सा

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में शुक्रवार सुबह एक स्कूल के बाहर लोगों ने जमकर हंगामा किया. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली के बाहर बड़ी संख्या में पेरेंट्स जम हो गए. फिर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. पेरेंट्स ने एक बच्ची के साथ स्कूल में यौन शोषण का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई करने के बजाय केस दबा दिया. इसी मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन और पालकों के बीच बैठक चल रही है.

पेरेंट्स ने जमकर प्रबंधन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि प्रबंधन अब अपनी ही बातों में उलझता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं पेरेंट्स का ने यह भी आरोप लगाया है कि पीड़िता को ही स्कूल से निकाल दिया गया है. पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. करीब 2 घंटे से प्रबंधन के साथ पेरेंट्स की लगातार चर्चा चल रही है.

Leave a Reply