CG breaking news-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में: सुबह-सुबह खुली आंख… और गायब था हथियारों से भरा बैग! ट्रेन में कैसे हुई ITBP जवानों के साथ चोरी की बड़ी वारदात?

बिलासपुर: ट्रेन में सफर कर रहे ITBP के जवान चोरों के शिकार बने हैं। चोरों ने जवानों का आर्म्स व सामान से भरा बैग पार कर दिया है। वारदात में ITBP जवानों का 2 पिस्टल और 26 कारतूस पार हो गया है। शिकायत पर GRP पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस में ITBP के चार जवान रांची से दुर्ग के लिए जनरल कोच में सफर कर रहे थे। तड़के जब ट्रेन भाटापारा के पास पहुंची, जवानों की नींद खुली, उनका आर्म्स व सामान से भरा बैग पार था। हड़बड़ाए जवानों ने ट्रेन में अपने बैग की तलाश की, लेकिन उन्हें बैग नहीं मिला।

बताया जा रहा है वारदात में बैग में रखा 2 पिस्टल, 26 कारतूस, मोबाइल और नगदी पार हो गया है। जवानों ने चांपा से भाटापारा स्टेशन के बीच बैग चोरी होने की आशंका जताई है। जवानों की शिकायत पर GRP ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।