CG breaking news: गरियाबंद में बड़ा हादसा, तालाब में नहाने गए एक ही परिवार के 2 मासूम बच्‍चों की डूबने से मौत

Sonu Kumar reporter

छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां गरियाबंद के ग्राम धवलपुर के यादव पारा में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए आए थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। यह खबर सुनने के बाद परिवार में मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय खिलेनद यादव और सात वर्षीय तुषार यादव दोस्‍तों संग तालाब में नहाने के लिए आए थे। इसी दौरान दो बच्‍चे तालाब में गहरे पानी में चले गए, जिससे

नहाने के दौरान दोनों बच्‍चे गहरे पानी के चले जाने की वजह से दोनों बच्‍चे डूब गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्‍चों के शव को निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह तालाब मछली पालन के लिए बनाया गया था। तालाब मालिक का नाम पीर मोहब्बत है

थाना प्रभारी शिव हुर्रा ने बताया कि दो बच्चे की डूबने से मौत हुई है. बाकी सुरक्षित हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply