CG breaking:आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही महासमुन्द पुलिस

छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को जिले मे अवैध गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु हमराह स्टाफ के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल संदिग्ध वाहन चेकिंग वास्ते रवाना हुआ था रेहटीखोल चेक पोस्ट पर उडिसा की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन मारूती सुजुकी वेगनआर कार क्रमांक MH 49 BK 6698 को रोककर चेक किया वाहन में दो व्यक्ति मिले जिन्हे पूछताछ करने पर अपना नाम 01- उमेश ओंकर दुब्बलवार पिता ओंकार राव दुब्बलवार उम्र 46 साल साकिन गुजर नगर गंगाबाई घाट के पीछे पोस्ट भाडेवाली थाना कोतवाली जिला नागपुर महाराष्ट्र 02- निलेश शरदराव पिल्लेवार पिता शरदराव पिल्लेवार उम्र 31 साल साकिन प्लाट नंबर 47/48 अंतुजी नगर भाडेवाली रेलवे स्टेशन उदय हाई स्कूल पारदी थाना वातोडा जिला नागपुर महाराष्ट्र छ.ग. बैठे मिले जिन्हें पूछताछ करने पर बीच सीट मे रखे हुए नीले रंग के बैग के अंदर से 500, 200, 100 एवं 50रूपये के भारतीय करंसी नोट कुल 695000 होना पाया गया उक्त नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जिनके द्वारा उक्त रूपये के संबंध में कागजी दस्तावेज नही होना बताया जिस पर गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन नगद राशि 695000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन मारूती सुजुकी वेगनआर कार क्रमांक MH 49 BK 6698 कीमती 200000 रूपये। कुल जूमला कीमती 895000 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर धारा 102जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु०अधिकारी (पुलिस) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी निरीक्षक उमेश वर्मा, प्र.आर. प्रशांत सागर, आर. रोहित सिदार, युगल किशोर पटेल, धर्मेन्द्र साहू, कृष्णकुमार यादव, राजकुमार यादव के द्वारा की गई है।

Leave a Reply