Toran Kumar reporter
राजधानी रायपुर में कल यानी 19 सितंबर की शाम से गणेश प्रतिमाओं की झांकी निकाली जाएगी। झांकी जुलूस निकालने के लिए रूट तय किया गया है। इस रूट पर कई जर्जर मकान हैं, जहां नगर निगम रायपुर ने नोटिस चस्पा किया है।
इस नोटिस के अनुसार इन जर्जर मकानों से लोगों को दूर रहने की अपील की गई है। इतना ही नहीं लोगों से इन मकानों पर न चढ़ने की भी अपील की गई।
प्रशासन ने रायपुर में 19 सितंबर की रात गणेश विसर्जन झांकी (CG Dilapidated Building Notice) निर्धारित रूट से निकालने के लिए सभी झांकी संचालकों को निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही नगर निगम रायपुर के द्वारा गणेश विसर्जन झांकी के रूट पर स्थित सभी जर्जर मकानों पर नोटिस चस्पा किया है।
इसी के साथ ही मकान मालिकों को जर्जर भवन हटाने और उसकी मरम्मत को लेकर भी नोटिस भेजा है। वहीं लोगों से इन भवनों से दूर रहने की अपलल की है।