CG big breaking news: चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इतने लाख के गुड़ाखू से भरे 3 कंटेनर किए जब्त

Shake Irfan reporter

Gudaku Containers गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एफएसटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है जिसमें गुड़ाखू से भरे तीन कंटेनर को जब्त किया है। इन जब्त किए गए गुड़ाखों की कुल कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है। दरअसल पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है जहां एसएसटी टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र कबीर चबूतरा में चेकिंग पॉइंट लगाकर चुनाव के मद्देनजर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।: इसी दौरान दिल्ली से बेंगलुरु के लिए निकले कंटेनर कबीर चबूतरा के पास पहुंचा। जहां वाहन की चेकिंग करने पर पुलिस ने तीनों वाहनों में गुड़ाखू बरामद किया मामले में दस्तावेज की मांग की गई तो दस्तावेज में ई ई परमिट न होने के कारण एफएसटी टीम ने तीनों कंटेनर को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई हेतु जीएसटी के अधिकारियों को सौंप दिया है।

इसी दौरान दिल्ली से बेंगलुरु के लिए निकले कंटेनर कबीर चबूतरा के पास पहुंचा। जहां वाहन की चेकिंग करने पर पुलिस ने तीनों वाहनों में गुड़ाखू बरामद किया मामले में दस्तावेज की मांग की गई तो दस्तावेज में ई ई परमिट न होने के कारण एफएसटी टीम ने तीनों कंटेनर को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई हेतु जीएसटी के अधिकारियों को सौंप दिया है।

Leave a Reply