CG.Big breaking news:भिलाई से संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी.. यूपी ATS की कार्रवाई से मचा हड़कंप, जानें कौन है वहीजुद्दीन

Toran Kumar reporter

भिलाई: उत्तर प्रदेश की एटीएस यानी आतंकी निरोधक दस्ता और दुर्ग पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दावा किया गया है कि उन्होंने स्टील सिटी भिलाई से एक संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी की है। पकड़ में आये संदिग्ध आतंकी का नाम वहीजुद्दीन बताया जा रहा है। उसे मंगलवार शाम को स्मृतिमगर क्षेत्र के SBI कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है।

स्मृति नगर पुलिस के मुताबिक यूपी एटीएस ने मंगलवार दोपहर पुलिस से संपर्क कर स्मृति नगर निवासी वजीहुद्दीन का पता ठिकाना पूछा था। वजीहुद्दीन के बारे में स्मृति नगर पुलिस को सिर्फ यह पता है कि यह युवक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर चुका है। वह अलीगढ़ में एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। स्मृति नगर में वह किराए के मकान में रहता था। मंगलवार दोपहर जब एटीएस की टीम जब स्मृति नगर स्थित उसके निवास पर पहुंची तो वजीहुद्दीन घर पर ही मिल गया।

एटीएफ पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में लिया तथा फौरन दुर्ग कोर्ट में प्रथम श्रेणी न्यायाधीश संतोष ठाकुर की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर की मांग की। कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड दे दिया। उसके बाद एटीएस उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गई।

Leave a Comment

%d bloggers like this: