CG:बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आनलाइन भयादोहन कर लाखों रुपए वसूलने वाले गैंग का किया गया खुलासा

● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आनलाइन भयादोहन कर लाखों रुपए वसूलने वाले गैंग का किया गया पर्दाफाश
● व्हाट्सएप कॉल कर न्यूड वीडियो वायरल करने एवं पुलिस केस में फंसा देने की धमकी देकर लोगों से लाखों रुपए वसूलने वाले गैंग के 06 आरोपी सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
● पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा आरोपियों को पूर्णिया बिहार एवं नूह हरियाणा से लिया गया हिरासत में
● आरोपियों द्वारा शातिर तरीक़े से फोटो वीडियो वायरल करने एवं सेक्सटार्रसन की धमकी देकर लोगों को किया जाता है भयभीत
● आरोपियों द्वारा व्हाट्सएप कॉल कर न्यूड फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए डरा धमकाकर प्रार्थी से पैसा किया गया वसूल
● प्रार्थी द्वारा आरोपियों के झांसे में आकर एवं भयभीत होकर ₹6,83,000 दिया गया आरोपियों को
● आरोपियों द्वारा पहले फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी एवं बाद में पुलिस का डर दिखाकर प्रार्थी को धमकाकर पैसे किये गये वसूल

आरोपियों के नाम

  1. कुलदीप सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर गुजर शिव मंदिर के पास सोहना जिला गुड़गांव
  2. बैकुंठ कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार
  3. राजेश कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी टटमाटोली सुदीन चौक थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार
  4. सावन कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी तारानगर मधुबनी थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार
  5. निशु कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी सिद्धांत टोला मधनी चौक जिला पूर्णिया बिहार
  6. शशि कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी मट्टा बाजार थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार