यूपी-जिला प्रतापगढ़ में गांजा तस्कर राजेश मिश्रा के घर से 2 करोड़ रुपए कैश मिला। ज्यादातर नोट 20, 50, 100 रुपए के थे। पॉलिथिन, झोले और बोरियों में नोट भरे थे। नोट गिनने को 4 मशीनें मंगानी पड़ीं। गांजा-स्मैक भी मिला।

यूपी के प्रतापगढ़ में एक तस्कर के घर पर पुलिस ने जब छापा मारा, तो 2 करोड़ रुपए कैश मिले। पूरी रकम 100-50 और 20 रुपए के नोटों की थी। पुलिसवालों ने नोट गिनने शुरू किए, लेकिन कुछ ही देर में गिनते-गिनते थक गए। कई महिला पुलिसकर्मी तो पसीना तक पोंछने लगीं।

इसके बाद पुलिस ने नोट गिनने की 4 मशीनें मंगाईं और उनसे काउंटिंग पूरी की। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नोटों का अंबार दिख रहा है।

अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा मामला

शनिवार सुबह करीब 9 बजे सीओ समेत पुलिस की 4 टीमें गांजा तस्कर राजेश मिश्रा के घर पहुंची। मुंदीपुर मानिकपुर के शातिर राजेश मिश्रा पर गांजा, स्मैक तस्करी समेत 14 केस दर्ज हैं। गैंगस्टर भी लगा है। वह इन दिनों जेल में बंद है।

4 गाड़ियों से आए 22 पुलिसकर्मियों ने घर में जांच शुरू की। पुलिस ने घर के एक-एक कोने की तलाशी ली। इस दौरान पन्नियों, झोलों और बोरों में नोट मिले। पुलिसवालों ने सभी नोटों को एक जगह इकट्‌ठा किया। टीम को एसपी दीपक भूकर लीड कर रहे थे।

24 घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस को घर के 3 कमरों में अलमारी, बक्से, डिब्बे और बेड के अंदर से कैश मिला। पुलिस को राजेश के घर से नोटों के अलावा 6 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक भी मिली। बाजार में गांजे की कीमत 3 लाख 3 हजार 750 रुपए और स्मैक की कीमत 11 लाख 54 हजार रुपए है।

दरअसल, राजेश मिश्रा का पूरा परिवार नशे के धंधे में शामिल है। वह जेल से ही अपनी पत्नी रीना मिश्रा के जरिए नशे का कारोबार चला रहा था। रीना मिश्रा पति के निर्देश पर गांव और आसपास के क्षेत्रों में कारोबार फैला रही थी। पुलिस ने राजेश मिश्रा की पत्नी, बेटे-बेटी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। रविवार को एसपी दीपक भूकर ने 5 गिरफ्तार आरोपियों को मीडिया के सामने पेश कर मामले का खुलासा किया।

पत्नी ने दरवाजा बंद कर पुलिस को रोकने की कोशिश की छापेमारी के बाद पुलिस ने गिरोह की मुखिया रीना मिश्रा (40), उसके बेटे विनायक मिश्रा (19), बेटी कोमल मिश्रा (20), दो भतीजे यश (19) और अजीत मिश्रा (32) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय रीना मिश्रा ने कमरे का दरवाजा बंद कर पुलिस को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया। रीना मिश्रा पहले भी जेल जा चुकी है। वह 15 दिन पहले ही जमानत पर छूटी थी। उस पर भी 6 केस चल रहे हैं।