युवती की न्यूड मिली लाश के केस का खुलासा.. UP पुलिस का दरोगा निकला क़ातिल

UP के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली इलाके में युवती की नग्न लाश मिलने के केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क़ातिल UP पुलिस का दरोगा अंकित यादव निकला। जिसने युवती के सिर मे लोहे की रॉड मारकर जान ली थी। अंकित की वर्तमान मे पोस्टिंग महोबा मे चल रही थी।

दहेज़ उत्पीड़न केस की जाँच के दौरान बनी नजदीकी.. लव-सेक्स से मर्डर तक पहुंचा अंजाम…

युवती किरण ने अपने पति CRPF के जवान पर दहेज़ का केस किया हुआ था। 2025 मे ही देवर पर रेप का केस दर्ज कराया था। दरोगा अंकित यादव को इस केस की जाँच मिली थी। अंकित बयान लेने आता रहता था। दोनों की आँख लड़ गई। दरोगा ने युवती के ससुराल पक्ष पर शिकंजा कसा तो मानो उसने युवती का दिल ही जीत लिया।

यूपी के हमीरपुर में मौदहा कोतवाली के बसवारी मार्ग पर बरामद हुई 30 वर्षीय महिला की नग्न लाश की गुत्थी पूरी तरह से सुलझ गई है। पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला की नजदीकियां दारोगा से बढ़ गई थीं। दोनों 12 नवंबर को कार में सवार होकर निकले थे। बीच रास्ते दारोगा ने महिला की लोहे की रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी। सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड और कार बरामद कर ली है। दरोगा ने वारदात के समय जो टीशर्ट पहनी थी, वो भी मिल गई है। दरोगा मूलरूप से जनपद रायबरेली के थाना लालगंज के महमदमऊ गांव का निवासी है।

एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि 13 नवंबर को मौदहा कोतवाली के बसवारी मार्ग पर एक महिला का नग्नावस्था में शव मिला था। उसी दिन थाने में चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। 14 नवंबर को शव की शिनाख्त हो गई थी। 15 नवंबर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतका महोबा जनपद के कबरई थानाक्षेत्र के एक गांव की निवासी थी।

संदिग्ध कार को ट्रेस करते-करते हत्यारे तक पहुंची पुलिस

एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे को लेकर बसवारी-मौदहा मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि घटना की रात घटनास्थल के आसपास एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार देखी गई थी। सीसीटीवी फुटेज से वाहन का नंबर मिल गया। इस कार का मालिक देवेंद्र कुमार मृतका के गांव का निवासी निकला। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पूर्व में थाना कबरई में तैनात दारोगा अंकित कुमार यादव 12 नवंबर की शाम किसी निमंत्रण में जाने की बात कहकर कार ले गए थे। इसके बाद पूरा मामला खुल गया।

जांच करते-करते महिला से बढ़ी थी दरोगा की नजदीकियां

एसपी ने बताया कि दारोगा से घटना के संबंध मे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पहले थाना कबरई में बतौर उपनिरीक्षक तैनात था। इसी दौरान महिला द्वारा अपने पति एवं ससुराल पक्ष के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न संबंधी मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना उसके द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान महिला से उसकी जान-पहचान हो गई।

12 नवंबर की शाम महिला ने उसे साथ चलने के लिए कहा। इस पर उसने अपने परिचित देवेंद्र से किसी निमंत्रण में जाने का बहाना बनाकर गाड़ी मांगी। बाद में वह महिला को साथ लेकर महोबा से मुस्करा आया। रास्ते में किसी बात को लेकर उन दोनों के बीच बहसबाजी भी हुई। इसी दौरान बसवारी वाले रोड से जाते समय किरन ने शौच के लिए गाड़ी रुकवाई। उसने गाड़ी सड़क के किनारे रोक दी व महिला जैसे ही शौच को बैठी तभी उसने गाड़ी में पहले से रखी लोहे की रॉड से पीछे से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर उसने शव को सड़क किनारे गड्ढे में खींचकर छिपा दिया और गाड़ी लेकर वहां से चला गया। अंकित ने बताया कि महिला मानसिक रूप से परेशान था।

मृतका के परिजनों ने भी जताया था दरोगा पर शक

एसपी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने भी इसी दरोगा पर हत्या का शक जाहिर किया था। उनके बयानों, मौक-ए-वारदात पर मिले सबूत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दरोगा अंकित कुमार यादव निवासी महमद मऊ थाना लालगंज जनपद रायबरेली जिसकी वर्तमान में तैनाती क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय महोबा हैं, उसका नाम घटना को कारित करने में प्रकाश में आया।