Canada Plane Crash Video: कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय पलटा विमान, 18 लोग घायल, देखें वीडियो

Toran Kumar reporter

कनाडा के टोरंटो पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Toronto Pearson International Airport) पर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां डेल्टा एयरलाइंस का एक प्लेन, रनवे पर लैंडिंग करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया (Delta Airlines Plane Crash). इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए. जिनमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. इस प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 80 यात्री सवार थे. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि प्लेन मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था और लैंडिंग के समय रनवे पर पलट गया. 

लैंडिंग करते वक्त पलटा प्लेन

इस हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दुर्घटनाग्रस्त प्लेन से काला धुंआ निकलता दिखाई दे रहा है और रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में लगी है.

https://twitter.com/ErrolWebber/status/1891589945292198007?t=MGOza3KUcfIU9bkWnnkBRw&s=19

टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ‘X’ पर एक पोस्ट कर इस हादसे की पुष्टि की. पोस्ट में लिखा गया,