यूपी में फतेहपुर में आज सुबह तेज रफ्तार की वजह से एक ही परिवार के 4 लोगों की हादसे में मौत हो गयी,फतेहपुर में कानपुर से प्रयागराज जा रही एक स्कार्पियो टायर पंक्चर होने के बाद अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। हादसा कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बडौरी टोल प्लाजा के पास हुआ। गाड़ी में सवार नौ लोगों में से चार की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी महेंद्र पाल और सीओ प्रगति यादव मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना का कारण स्कार्पियो के दाहिनी ओर का पिछला टायर पंक्चर होना बताया गया है।
Breaking news:यूपी– जिला फतेहपुर में टायर पंक्चर होने से तालाब में घुसी स्कॉर्पियो, 4 लोगों की दर्दनाक मौत हुई !! Video
