Breaking news:एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और राज्यपाल ने अगली सरकार के शपथ लेने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया।

Toran Kumar reporter

एकनाथ शिंदे इस्तीफा देकर वर्षा पहुंचे

एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर वर्षा पहुंच गए हैं.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पद से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल ने उन्हें अगली सरकार के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया.

अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस राजभवन पहुंचे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार राजभवन पहुंच गए हैं. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंच गए हैं. वहीं सीएम एकनाथ शिंदे कुछ देर में राजभवन पहुंचेंगे.

सीएम पद पर क्या बोले बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर?

बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर ने कहा है कि आज विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. अगर सीएम एकनाथ शिंदे आज इस्तीफा देते हैं, तो उनसे नई सरकार बनने तक कार्यवाहक सीएम के तौर पर काम करने का अनुरोध किया जाएगा. तीनों दलों के नेता, हमारा संसदीय बोर्ड, सीएम मामले पर फैसला करेगा और जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार बनेगी. 

एकनाथ शिंदे आज देंगे सीएम पद से इस्तीफा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज (26 नवंबर) पद से इस्तीफा देंगे. सीएम शिंदे 11 बजे पद से इस्तीफा देंगे. वहीं नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. तब तब शिंदे कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे.

रश्मि शुक्ला फिर बनीं महाराष्ट्र की डीजीपी

आईपीएस रश्मि शुक्ला को फिर से महाराष्ट्र का डीजीपी नियुक्त किया गया है. इस महीने की शुरुआत में, चुनाव आयोग ने कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद महाराष्ट्र सरकार को रश्मि शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला करने का निर्देश दिया था. वहीं, कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव आयोग से मांग की कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान डिप्टी सी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की जाए. 

Maharashtra Next CM News : कल सुबह 11 बजे इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे मंगलवार सुबह 11 बजे सीएम पद से इस्तीफा देंगे. उनके इस्तीफे के बाद ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में हैं. शिंदे और अजित पवार को भी बीजेपी आलाकमान दिल्ली बुला सकती है ताकि सीएम पद पर फाइनल फैसला लिया जा सके.

Maharashtra Next CM News : फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना

महाराष्ट्र में 29 नवंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है. सीएम पर अब भी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो गए हैं. उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हो सकती है. सूत्रों की मानें तो कल (26 नवंबर) सीएम पद से एकनाथ शिंदे इस्तीफा दे सकते हैं.

Maharashtra CM : दिल्ली में महायुति के नेताओं की अमित शाह-जेपी नड्डा से हो सकती है मुलाकात

महाराष्ट्र में सीएम फेस को लेकर आज चर्चा हो सकती है. सोमवार (25 नवंबर) रात देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार दिल्ली पहुंच सकते हैं. ये तीनों नेता यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा उसके बाद देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से इन तीनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है.

Maharashtra CM : दिल्ली में बीजेपी के साथ तय करेंगे सीएम चेहरा- एनसीपी सांसद

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बहुत बड़ा जनादेश दिया है. आगे के फैसले बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर लिए जाएंगे.

Maharashtra CM : जनता ने विकास ने नाम पर दी बड़ी जीत- श्रीकांत शिंदे

महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर शिवसेना सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने महाराष्ट्र चुनाव जीत को विकास की जीत बताया. उन्होंने चुनावी नतीजों पर कहा कि मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए महाराष्ट्र के लोगों को धन्यवाद देता हूं. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति सरकार ने इन 2.5 सालों में जिस तरह से काम किया है, वह बहुत ही सराहनीय है. वह सीएम जो दिन में 18 घंटे उपलब्ध रहते थे, वह सीएम जो नई योजनाएं लेकर आए. साथ ही, दोनों डिप्टी सीएम जिन्होंने सीएम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया.

सीएम शिंदे के खिलाफ चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के बागी नेता शिवसेना में शामिल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उन्हें चुनौती देने वाले कांग्रेस के एक बागी नेता शिवसेना में शामिल हो गए हैं. महाराष्ट्र के कोपरी-पचपाखड़ी सीट से अपना नामांकन वापस लेने से इनकार करने के बाद कांग्रेस से निलंबित किए गए मनोज शिंदे रविवार को शिवसेना में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी ठाणे और कोंकण को ​​लेकर गंभीर नहीं थी. इससे पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं का भविष्य प्रभावित हुआ है.

Maharashtra CM : महाराष्ट्र CM को लेकर देवेंद्र फडणवीस संघ की पहली पसंद!

मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ही आरएसएस और बीजेपी आलाकमान की पहली पसंद हैं. हालांकि खुलकर संघ के किसी बड़े नेता ने अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन जो जानकारी संघ सूत्रों से मिल रही है उसके मुताबिक फडणवीस ही सीएम के लिए संघ की पसंद हैं. 

Maharashtra CM : सीएम फेस पर राजनाथ सिंह की होगी अहम भूमिका

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे का मामला सुलझाने की जिम्मेदारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को दी जाएगी. महाराष्ट्र में सीएम फेस पर मुहर लगाने में राजनाथ सिंह की अहम भूमिका होगी.

Maharashtra CM : महाराष्ट्र में सीएम के लिए होगा बिहार पैटर्न- शिंदे गुट

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हस्के ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सीएम के लिए बिहार पैटर्न अपनाया जाएगा. नीतीश कुमार की तरह एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया जाएगा.

Maharashtra CM : एकनाथ शिंदे बनने चाहिए मुख्यमंत्री- शिवसेना नेता गोगावले

शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता भरत गोगावले ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि हर दल के नेता को लग रहा है कि उनके दल से मुख्यमंत्री होना चाहिए. मैं समझता हूं कि एक बार फिर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.

Maharashtra CM : महायुति के तीनों दलों ने ठोका CM पद के लिए दावा

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर तीनों ही दलों के नेताओं ने अपने-अपने नेता को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया है. जहां बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट के नेता पहले ही दावा कर चुके हैं. वहीं रविवार को एनसीपी अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने अजित पवार को भी मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तासीन गठबंधन ‘महायुति’ को भारी बहुमत मिला है. इसमें बीजेपी ने अकेले 132 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. लेकिन अब सवाल ये है कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. महायुति को मिली बंपर जीत के बाद से ही तीनों ही दलों बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित गुट की तरफ से सीएम फेस को लेकर दावा ठोका गया. हालांकि महायुति की तरफ से ये कहा गया कि सीएम के मुद्दे पर तीनों ही दल मिलकर तय करेंगे.

इस बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा है कि बहुमत इतना बड़ा है कि वे किसी को भी मुख्यमंत्री बना कर भेज सकते हैं. मोदी शाह तय मुख्यमंत्री करेंगे. वे गुजरात के फायदे की बात करेंगे. वे बहुमत के ताकत पर किसी को भी मुख्यमंत्री बना सकते हैं। उन्होंने ऐसा मध्य प्रदेश और राजस्थान में कर के दिखाया है.

उन्होंने ये भी कहा कि अगर पीएम मोदी देश के असली नेता होते तो ऐसा करने की उन्हें जरूरत नहीं पडती. पार्टी तोड़ने का काम नेहरू, इंदिरा और मनमोहन ने नहीं किया, ये वही करते हैं जो मन में भी कमजोर हैं और पार्टी में भी कमजौर हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ में शामिल एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी का प्रदर्शन भी ठीक रहा है. कुल 288 सदस्यों वाली विधानसभा में गठबंधन ने 236 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं.

वहीं एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीट जीतीं, कांग्रेस ने 16 सीट जीतीं, जबकि शिवसेना यूबीटी ने 20 सीट पर जीत दर्ज की.