Toran Kumar reporter
कर्नाटक के हासन में हुए सड़क दुर्घटना में एक ट्रेनी IPS की मौत हो गई (Karnataka Hassan road accident) . कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी हर्षवर्धन अपनी सरकारी कार से मैसूर से हासन जा रहे थे. उसी दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास शाम करीब 4:20 बजे यह दुर्घटना हुई. हर्षवर्धन कर्नाटक पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जिला प्रशिक्षण के लिए हासन जा रहे थे.
हर्षवर्धन हासन जिले के होलेनरसीपुर में प्रोबेशनरी डिप्टी सुपरिटेंडेंट के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे. इसी दौरान हासन-मैसूर रोड पर हसन तालुक के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया. टायर फटने के चलते ड्राइवर मंजे गौड़ा का नियंत्रण गाड़ी से खो गया. और गाड़ी सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई. हादसे में हर्षवर्धन को गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रेस्क्यू किया. और हासन के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. फिर हालत बिगड़ता देख उन्हें ग्रीन कॉरिडोर (जीरो ट्रैफिक) के माध्यम से बेंगलुरु ले जाने की व्यवस्था की गई. लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोट आई है. और उनका हासन के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हासन के अधिकारियों ने बताया कि हर्षवर्धन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के दोसर गांव के निवासी थे. उन्होने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (KPA) में चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी. और वह हासन में डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट के रूप में अपनी पहली नियुक्ति लेने के लिए जा रहे थे.
ADGP ट्रेनिंग आलोक कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया है.उन्होंने कहा,
हमने एक युवा और बेशकीमती जीवन खो दिया. सड़क सुरक्षा पर सभी स्तरों पर उचित ध्यान देने की जरूरत है.
हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से बिहार का है. मगर पिता की नौकरी के चलते वो मध्य प्रदेश में रह रहा था. उनके पिता अखिलेश एक सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट हैं. हादसे के बाद कर्नाटक पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.