Breaking news:AAP नेताओं के 12 ठिकानों पर ED की रेड, आतिशी बोलीं- घोटाले में जांच नहीं हो रही, बल्कि जांच में ही घोटाला

AAP ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर एक्शन में है. मंगलवार (6 फरवरी) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों पर तलाशी ली गई. छापेमारी के तहत दिल्ली-NCR में कम से कम 12 परिसरों को कवर किया जा रहा है.

जांच एजेंसी के अधिकारी केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों की जांच कर रहे हैं. AAP सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर भी ED की छापेमारी चल रही है. कांग्रेस ने भी इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

Leave a Reply