Toran Kumar reporter
छत्तीसगढ़: बस्तर IG पी. सुंदरराज ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, “दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में 3 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था जिसमें 5 माओवादियों के शव मिले और हमारा एक जवान शहीद हो गया। इसके बाद जब हमारी टीम वापस लौट रही थी तो बीजापुर जिले के अंबेली इलाके में माओवादियों ने एक IED लगाया था, जिसकी चपेट में हमारे सुरक्षा बलों का एक वाहन आ गया, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए… जल्द ही पूरी जानकारी जारी की जाएगी…”