मुंबई से न्यू यॉर्क जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी,दिल्ली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग…Video

Toran Kumar reporter

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम होने की धमकी के बाद दिल्ली में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है.

एयर इंडिया की फ्लाइट को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ये फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी. बम की धमकी मिलते ही दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फिलहाल विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर ही खड़ा है. राहत की बात ये है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है.  

फ्लाइट से 135 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया 
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस धमकी के बाद फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया था. फिलहाल फ्लाइट को आइसोलेशन में रखा गया है. फ्लाइट में 135 यात्री  और चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया है. 

एयर इंडिया ने दी प्रतिक्रया
एयर इंडिया ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, ’14 अक्टूबर को मुंबई से जेएफके के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई 119 को एक विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया. सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं. ग्राउंड पर हमारे सहकर्मी इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम करने का प्रयास कर रहे हैं. एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और संरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.’

Leave a Reply