भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की कि लोकसभा के चैंबर के अंदर ई-सिगरेट का इस्तेमाल करके संसदीय नियमों और कानूनों का उल्लंघन किया गया है।
“ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद को सदन की बैठक के दौरान खुलेआम इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का इस्तेमाल करते देखा गया… भारतीय लोकतंत्र के पवित्र स्थान, लोकसभा चैंबर के अंदर एक बैन चीज़ और एक प्रतिबंधित डिवाइस का खुलेआम इस्तेमाल न केवल संसदीय मर्यादा और अनुशासन का खुला उल्लंघन है, बल्कि इसी सदन द्वारा बनाए गए कानूनों के तहत एक कॉग्निजेबल अपराध भी है…”

