बिहार में सियासी संकट गहराता जा रहा है. नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने की अटकलें तेज होती जा रही हैं. इसी बीच सूत्रों ने बताया है कि पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव आसानी से सत्ता नहीं पलटने देंगे और नीतीश कुमार को नई सरकार बनाने से रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव की पार्टी आरजेडी राज्यपाल के पास बड़ी पार्टी होने का दावा करेगी. पटना में आज आरजेडी ने अपने विधायकों और एमएलसी की अहम बैठक भी बुलाई है. सूत्रों ने ये भी बताया कि नीतीश कुमार ने लालू यादव का फोन उठाना बंद कर दिया है.
#WATCH पटना: बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "…NDA का अपना महत्व है। NDA के नेता जो चाहेंगे वो हम चाहेंगे… पार्टी जो चाहेगी हम वो करेंगे।" pic.twitter.com/JLAi2d5Gh3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
नीतीश नहीं उठा रहे लालू यादव का फोन
सूत्रों के अनुसार, लालू यादव ने लगभग 5 बार फोन किया है. सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने लालू यादव को मिलने का समय नहीं दिया. लालू की नीतीश से मिलने की सारी कोशिशें बेकार हो गईं.
#WATCH पटना: बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा, "मैं तो पहले ही कह चुका हूं कि एक दो दिन इंतजार कीजिए… व्यक्ति बलवान नहीं होता है, समय बलवान होता है…" pic.twitter.com/QFTI8fxLgO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
बैठक के बाद राजभवन जाएंगे नीतीश कुमार
इसके अलावा नीतीश कुमार भी अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. जिसके मद्देनजर उन्होंने रविवार को सुबह दस बजे जेडीयू विधायकों की बैठक बुलाई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार इस बैठक के ठीक बाद राजभवन जाएंगे.