नया रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स गैंग द्वारा ओवर स्पीड करते हुए स्टण्टबाज़ी करने वाले लापरवाह वाहन चालकों की शिकायत प्राप्त होने पर 16 बाइकर्स के खिलाफ बाईक स्टंट करते पकडे जाने पर तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, असुरक्षित रूप से वाहन चलाकर लोगो के जीवन को खतरे मे डालने, मौके पर वाहन के कागजात पेश नही करने, बिना नम्बर के वाहन चलाने संबंधी IPC एवं M.V. Act की धाराओ 279 IPC 184, 130/177, 39/192(1)A, M.V. Act के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई।
रायपुर पुलिस द्वारा 26 जनवरी 2024
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) January 26, 2024
नया रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स गैंग द्वारा ओवर स्पीड करते हुए स्टण्टबाज़ी करने वाले लापरवाह वाहन चालकों की शिकायत प्राप्त होने पर 16 बाइकर्स के खिलाफ बाईक स्टंट करते पकडे जाने पर तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, असुरक्षित रूप से वाहन चलाकर… pic.twitter.com/NEhK7wCSqM