Toran Kumar reporter..20.8.2023/✍️

मुजफ्फरपुर: जिले में शनिवार की देर रात बेखौफ होकर बाइक सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान दर्जनों राउंड गोलियां चलाई गई. रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोग बाल बाल बचे. दहशत के माहौल लोगों ने छिपकर और भागकर जान बचाई. आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. मामला सदर थाना क्षेत्र का है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आस-पास लगी सीसीटीवी को खंगाल रही है.
मौके से एक दर्जन गोली का खोखा बरामद किया गया
घटना सदर थाना क्षेत्र के फरदो पुल के पास एनएच 102 के पास की है, जहां देर रात बाइक सवार करीब आधा दर्जन की संख्या में बदमाश हथियार लेकर पहुंचे. इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल हो गया. मामले की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. सदर थाना की पुलिस और सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. रेस्टोरेंट पर अचानक हुई फायरिंग से मौके पर से करीब एक दर्जन गोली का खोखा बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
#WATCH | Miscreants open fire at a restaurant in Bihar's Muzaffarpur
— ANI (@ANI) August 20, 2023
(CCTV Visuals) pic.twitter.com/8VF9dOB5iv
टेबल के नीचे छिपकर लोगों ने बचाई जान
बताया जा रहा है कि इस घटना के वक्त रेस्टोरेंट में दो दर्जन की संख्या में लोग खाना खा रहे थे. इस दौरान अचानक फायरिंग की घटना से वहां लोग खाना को छोड़कर अपनी जान बचाते हुए इधर उधर भागते नजर आए. कई लोग रेस्टोरेंट के टेबल के नीचे छिपकर जान बचाई. गनीमत रही कि घटना में किसी ग्राहक को गोली नहीं लगी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जांच की जा रही है- पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह पहुंचे और हालात का जायजा लिया. रेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्य में घटना दहशत पैदा करने के उद्देश्य से की गई है. पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है. पुलिस आसपास में लगी सीसीटीवी कैमरे में अपराधी की जानकारी को लेकर करवाई में जुटी हुई है. सिटी एसपी ने बताया एक दर्जन राउंड फायरिंग की गई है. मामले की जांच की जा रही है.