MP:जबलपुर:अवैध मादक पदार्थ और नशीले इंजेक्शनों के कारोबार पर शक्ति से लगाम लगाने हेतु जबलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं।9 इसी कड़ी में जबलपुर जिले के थाना रांझी थाना कोतवाली एवं थाना गोहलपुर अंतर्गत नशीली इंजेक्शन का कारोबार करने वाले रैकेट की कमर तोड़ते हुए जबलपुर पुलिस द्वारा मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार। जबलपुर पुलिस को बीती रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली, थाना गोहलपुर मैं नशीले इंजेक्शन का कारोबार चलाने वाला फरार आरोपी महेश साहू रांझी थाना अंतर्गत व्हीकल फैक्ट्री के खण्डहर हो चुके क्वाटर मे छिपा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की टीम द्वारा दबिश देते हुये व्हीकल फैक्ट्री के खण्डहर हो चुके क्वाटर की तलाशी लेने पर बिल्डिंग के अंदर एक कमरे में फरार आरोपी महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा उम्र 39
वर्ष निवासी लालमाटी घमापुर का खाकी रंग के कार्टून रखे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा, रखे 9 कार्टूनों में चिपकी पर्ची में फॉरगेसिक 2 आईएनजे ब्यूप्रेनर्ॉिर्फन हाईड्रोक्लोराईड इंजेक्शन 2.0 एमएल लिखा हुआ था, कार्टूनों की तलाशी लेने पर 9 कार्टूनों में ब्यूप्रेनॉर्फिन हाईडाªेक्लोराईड इंजेक्शन कुल 18000 नग एम्पुल कीमती लगभग 11 लाख रूपये के होना पाये गये जिन्हें आरोपी महेश साहू के कब्जे से जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना रांझी में अपराध क्र मंाक 760/24 धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13
म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट की कार्यवाही करते हुये उक्त नशीले इंजैक्शन कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ करते हुये थाना कोतवाली के अपराध क्रमाक 407/23 धारा 328 भादवि , 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र.ड्रग कंटोल एक्ट तथा 18 सी, 27 बी औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम तथा थाना गोहलपुर के अपराध क्रमंाक 310/2024 धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट में भी विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।