ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करते हैं तो हो जाएं सावधान, सामने आया 30 हजार रुपये की ठगी का मामला

तकनीक की दुनिया में आए दिन नए-नए अपडेट, ऐप व फीचर दस्तक देते रहते हैं. जिन्होंने हमारे जीवन को बेहद ही आरामदायक बना दिया है. अब बिजली और पानी का बिल जमा करने के लिए घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, केवल एक ऐप की मदद से आप घर बैठे चुटकियों में बिल जमा कर सकते हैं. लेकिन साइबर क्राइम ने यहां भी अपनी जगह बना ली है और मौका मिलते ही लोगों को झांसा देने से नहीं चू​कते. मैसेज पर आ रहे हर लिंक को बड़ी सावधानी से ओपन करने की जरूरत है क्योंकि हाल ही में साइबर क्राइम से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. जिसमें ​बिजली का बिल जमा कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति के अकाउंट 30 हजार रुपये चंद सेकेंड में गायब हो गए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में नोएडा के सेक्टर 39 थाने में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है. जिसमें व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज की है कि साइबर ठगों ने बिजली का बिल जमा कराने का झांसा देकर उसके अकाउंट से 30 हजार रुपये निकाल लिए. रिपोर्ट के मुताबिक सेक्टर 40 में रहने वाले मनोज मिश्रा के पास मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि अगर बिजली का बिल जमा नहीं किया तो रात को कनेक्शन कट जाएगा. इस मैसेज में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था, जिस पर कॉल कर मनोज ने उनसे बात की.

एक लिंक से उड़ गए पैसे

मनोज ने जिस नंबर पर कॉल किया वहां से कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह बिजली विभाग से बोल रहा है. उसने कहा कि आपको ऑनलाइन बिजली का बिल भुगतान करना होगा. इसके लिए उसने मनोज के नंबर पर एक ऐप डाउनलोड करने का लिंक भेजा. जैसे ही उस ऐप को डाउनलोड किया गया, तो मोबाइल फोन हैक हो गया. इस दौरान साइबर ठगों ने उनके अकाउंट से यूपीआई के माध्यम से 30 हजार रुपये निकाल लिए. जब मोबाइल हैक से हटा तब जाकर पता चला अकाउंट से 30 हजार रुपये गायब हो गए हैं.

ऑनलाइन पेमेंट करते समय रहे सावधान

अगर आप भी बिजली या पानी के बिल का ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं तो सावधान रहें. भुगतान के लिए आप सरकारी वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें. क्योंकि आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकती है.

Leave a Reply