उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. वह लंबे समय से फरार चल रहे थे. करीब नौ घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि प्रयागराज के कालविन अस्पताल में ईडी और पुलिस टीम ने रात 12 बजे अब्बास अंसारी का मेडिकल कराया. इसके बाद उन्हें ईडी दफ्तर ले जाया गया. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. मनी लांड्रिंग के एक मामले मुख्तार अंसारी पर दर्ज मुकदमे में आरोपी अब्बास अंसारी को पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था.
पूछताछ में अब्बास अंसारी ईडी के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.अब्बास अंसारी अपनी संपत्तियों और उसके अर्जित करने के सोर्स को लेकर भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. देर रात ईडी की टीम ने अब्बास अंसारी के मोबाइल फोन को भी अपने कब्जे में ले लिया. अब्बास के ड्राइवर रवि प्रकाश शर्मा से भी ईडी ने करीब एक घंटे तकपूछताछ की. इसके बाद लाइसेंस और आईडी प्रूफ देखने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ ईडी को अहम सबूत मिले हैं. सबूतों के आधार पर अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया गया. आज ईडी की टीम अब्बास अंसारी को कोर्ट में पेश कर करेगी. बता दें कि ईडी की प्रयागराज यूनिट मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज एक मामले की जांच कर रही है. मुख्तार समेत परिवार के सदस्यों को ईडी की टीम ने आरोपी बनाया है. अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी पहले से ही जेल में बंद हैं. अब्बास अंसारी और उनके बेटे अब्बास समेत उनके करीबियों पर भी लगातार शिकंजा कसता जा रहा है.